लखनऊ

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्यारोपी 01 शातिर अभियुक्त (पति) गिरफ्तार – 

 

लखनऊ:– कार्यवाही- दिनांक 30.09.2023 को पुलिस आयुक्त लखनऊ एस0बी0 शिरडकर महोदय, ह्रदेश कुमार, पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सै0 अली अब्बास,अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में एवं अभिनव,सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के कुशल पर्यवेक्षण में प्र0नि0 राणा राजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना-पीजीआई के नेतृत्व में मैं उ0नि0 अनुज प्रताप सिंह मय हमराह पालीगन 154 पर नियुक्त का0 शैलेश यादव व का० सन्दीप कुमार के मु0अ0सं0 614/2023 धारा 498ए/304बी भादवि व धारा 3/4 डीपी एक्ट थाना पीजीआई लखनऊ की विवेचनात्मक कार्यवाही व पतारसी सुरागरसी में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर कि अभियुक्त उपरोक्त को वृन्दावन गेट नहर के पास खड़ा था। मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचा देखा तो एक व्यक्ति कही जाने की फिराक में था तो व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अशीष कुमार पुत्र रविदेव सिंह उम्र 27 वर्ष पता- 590P/YP-LL-029 यमुनाजीपुरम कालोनी चरणभट्टा रोड थाना पीजीआई लखनऊ बताया उपरोक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

लखनऊ से सम्बन्धित अभियुक्त 

1- अशीष कुमार पुत्र रविदेव सिंह उम्र 27 वर्ष पता- 590 P/YP-LL-029

यमुनाजीपुरम कालोनी चरणभट्टा रोड थाना पीजीआई लखनऊ के द्वारा अपनी पत्नी सपना को दहेज के लिए प्रताड़ित करना जिसके कारण अभियुक्त की पत्नी के द्वारा आत्महत्या कर लेना।

अभियुक्त का विवरण नाम पता-

1. अशीष कुमार पुत्र रविदेव सिंह उम्र 27 वर्ष पता- 590P/YP-LL-029 यमुनाजीपुरम कालोनी चरणभट्टा रोड थाना पीजीआई लखनऊ ।

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-

मु0अ0सं0-मु0अ0स0 614/2023 धारा 498ए/304बी भादवि व धारा 3/4 » डीपी एक्ट थाना पीजीआई

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – 

1- प्र0 नि0 श्री राणा राजेश कुमार सिंह थाना पीजीआई लखनऊ।

2- उ0नि0 अनुज प्रताप सिंह सिंह थाना पीजीआई लखनऊ।

3- का0 शैलेश यादव थाना पीजीआई लखनऊ।

4 का0 सन्दीप कुमार थाना

पीजीआई लखनऊ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page