पुलिस उपमहानिरीक्षक ने दिया निर्देश

महोबा पुलिस भर्ती परीक्षा के उत्तीर्ण महिला-पुरुष अभ्यर्थियों की पुलिस लाइन में फिजिकल परीक्षा चल रही है। जिसके क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के साथ संयुक्त रुप से पुलिस लाइन पहुंचकर उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के अन्तर्गत हो रही अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (डी0वी0/पी0एस0टी0) का निरीक्षण करते हुए पुलिस लाइन अवस्थित केन्द्र की जांच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित मानक के अनुरुप प्रक्रिया को सुचितापूर्ण ढंग से सम्पादित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि परीक्षा को पूरी सुचिता के साथ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सम्पन्न कराया जा रहा है संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण को लेकर अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह किसी भी दलाल के चंगुल में नहीं फंसे, पुलिस लाइन में फिजिकल परीक्षा देने आये अभ्यर्थी गोपनीयता बनाये रखें और किसी से भी अपना डाटा लीक न करें।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, स.उ.नि. (एम.) सुनील कुमार यादव, स.उ.नि. (एम.) आदर्श सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पुलिस भर्ती बोर्ड व डी0वी0/पी0एस0टी0 दल के अधि./कर्म. मौजूद रहे।