कानपुर
Trending

पुलिस अधिकारी ने पीएचडी छात्रा के सामने अपनी पत्नी को तलाक देने की झूठी कहानी गढ़ डाली थी. छात्रा को अपने जाल में फंसाया, जबकि पत्नी प्रेग्नेंट थी.

 

कानपुर:-    कानपुर के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में पीएचडी छात्रा के यौन शोषण में फंसे एसीपी मोहसिन खान चर्चा में हैं. पुलिस अधिकारी ने छात्रा के सामने अपनी पत्नी को तलाक देने की झूठी कहानी गढ़ डाली थी. छात्रा को अपने जाल में फंसाया, जबकि पत्नी प्रेग्नेंट थी. यह सूचना छात्रा को उसके एक दोस्त के जरिए मिली. इसके बाद छात्रा ने जानकारी जुटाई तो बात सही निकली. फिर उसने एसीपी मोहसिन खान से इस पर बहस की, तो वह उल्टा छात्रा को ही धमकाने लगे और यह सफाई देने लगे कि परिवारवालों के दबाव में उन्हें अपनी पत्नी के साथ रिलेशन बनाने पड़े जिससे वह प्रेग्नेंट हो गई. लेकिन तलाक होने के बाद मैं तुमसे शादी कर लूंगा. लेकिन मामला खुल गया था, इसलिए छात्रा को साफ पता चल गया कि एसीपी ने शादी के नाम पर धोखा देकर के उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया है. फिर उसने कानपुर पुलिस कमिश्नर से लेकर अपने संस्थान के डायरेक्टर तक इसकी शिकायत कर दी.  

एसीपी साइबर क्राइम व कलक्टरगंज मोहम्मद मोहसिन खान पर आईआईटी से पीएचडी कर रही एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में गुरुवार को केस दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद एसीपी ने खुद को अविवाहित बताकर नजदीकियां बढ़ाईं। फिर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करते रहे। आला अधिकारियों ने मामले की जांच एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह की अध्यक्षता वाली विशेष जांच टीम (एसआईटी) को दे दी है। साथ ही मोहसिन को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

मूलरूप से लखनऊ के रहने मो. मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर है। 12 दिसंबर 2023 से वह कानपुर में तैनात थे। केस दर्ज होने से पहले तक मोहसिन एसीपी कलक्टरगंज के साथ साइबर क्राइम की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जानकारी के अनुसार, जुलाई 2024 में मोहसिन ने आईआईटी से साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एंड साइबर क्रिमिनोलॉजी से पीएचडी शुरू की।

शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए
पढ़ाई के दौरान एसीपी का संपर्क वहीं पर पीएचडी कर रही पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाली दूसरे धर्म की युवती से हुआ। युवती का आरोप है कि मोहसिन ने शादीशुदा होते हुए भी खुद को कुंवारा बता नजदीकियां बढ़ाईं और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगे। युवती को जब मोहसिन के शादीशुदा होने की जानकारी मिली तो उसने इसका विरोध किया। इसपर मोहसिन ने उसे पत्नी से जल्द तलाक होने पर शादी का आश्वासन देकर रिलेशन में जुड़े रहने को कहा।

दो दिन पहले युवती ने मोहसिन की पत्नी से फोन पर संपर्क किया। मोहसिन की पत्नी ने वैवाहिक जीवन अच्छी तरह से चलने की बात कही। सूत्रों के अनुसार जब युवती ने एसीपी से सवाल किया तो एसीपी ने उसके बारे में गलतबयानी शुरू कर दी जिसके बाद उसने पहले आईआईटी प्रबंधन से शिकायत की। फिर गुरुवार दोपहर कल्याणपुर थाने पहुंचकर एसीपी के खिलाफ तहरीर दे दी। अपने ही एसीपी की खिलाफ तहरीर मिलने पर थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों से संपर्क किया और उनके निर्देश पर केस दर्ज कर लिया। अधिकारियों ने पहले तो एसीपी को तत्काल पुलिस मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया। फिर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने आईआईटी पहुंचकर प्रारंभिक जांच कर उसके बयान दर्ज किए। अब एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह के नेतृत्व वाली एसआईटी को जांच विस्तृत सौंपी गई है।

पीड़ित छात्रा की तहरीर पर एसीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही छात्रा के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किए जाएंगे। साथ ही पूरे मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के पर्यवेक्षण में काम करेगी। -हरीश चंदर, एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था

एसीपी के धोखा देने के बाद डिप्रेशन में आई छात्रा

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता घटना के बाद से डिप्रेशन में है। वर्तमान में उसका डॉ. आलोक बाजपेई से चल रहा है। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा का कहना है उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह बन सकते अहम साक्ष्य
– दोनों के बीच मैसेज
– दोनों के बीच वीडियो का स्क्रीन शाट
– आईआईटी के हॉल का प्रवेश रजिस्टर
– आईआईटी कानपुर के गार्ड व कर्मचारियों की गवाही
– आईआईटी के सीसीटीवी फुटेज

 

देर रात आनन-फानन में हुआ मेडिकल

प्रबंधन की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद एसीपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली आईआईटी की छात्रा का देर रात आनन-फानन में बारासिरोही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराया गया। रात करीब 11 बजे मेडिकल कराकर छात्रा को वहां से निकाला गया। मेडिकल होने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगा। शुक्रवार को छात्रा का कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज कराया जाएगा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इससे पहले छात्रा ने एसीपी की हरकतों और उत्पीड़न के बारे में आईआईटी प्रबंधन से अवगत कराया। उन्होंने सीपी से शिकायत की। सीपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई।

कानपुर आईआईटी छात्रा से शोषण के मामले में पीड़िता ने कहा कि मैंने तो उसकी बेटी को मां की तरह प्यार किया। उसने हर कदम पर धोखा दिया। नवंबर से ठीक सो नहीं पाई हूं। पूरे संस्थान को हमारे प्यार के बारे में जानकारी थी।

डीजीपी मुख्यालय भेजी गई रिपोर्ट
एसीपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होते ही जिले के आला अफसरों ने पूरी रिपोर्ट बनाकर डीजीपी मुख्यालय को भेजी। उसमे छात्रा की शिकायत से लेकर पूरे ब्योरे व हर स्थिति को स्पष्ट किया गया है। इसमें छात्रा की शिकायत और आईआईटी प्रशासन की जानकारी को भी बताया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page