पीड़िता से घर में घुसकर दुष्कर्म करने, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया –

✍️रवि शर्मा
लखनऊ:- वादिनी/पीड़िता द्वारा थाना स्थानीय पर प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर जिसमें दिनांक 29.09.2024 को अभियुक्तगण विक्रांत पुत्र राजाराम उर्फ शंकर व विक्की उर्फ विश्वनाथ द्वारा नशे के हालत में वादिनी/पीडिता के घर में घुसकर वादिनी के साथ दुष्कर्म करने व प्रार्थिनी/पीडिता ने जब अभियुक्तों विक्रान्त व विक्की द्वारा बलात्कार करने की घटना के सम्बन्ध मे अभियुक्तगण उपरोक्त के परिजनों को से मारने पीटने, व पुरे परिवार को जान से मारने एवं मकान पर कब्जा कर लेने की धमकी देने के संबंध में वादिनी/पीडिता की थाना स्थानीय पर दिनांक-29.10.2024 को मु0अ0स0-196/2024 धारा 70(1)/333/191(2)/115(2)/351(3) बी0एन०एस० आलमबाग लखनऊ बनाम 1. विक्रान्त 2. विक्की पुत्र 3. मालती देवी 4. मालती देवी की दो बहुए के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
दिनांक 27.11.2024 को अभियुक्तगण उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर कैब वे मोड के पास मवैया थाना आलमबाग क्षेत्र से गिरफ्तार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष बाद विधिक कार्यवाही रवाना किया जा रहा है। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का तरीका-
अभियुक्तगण विक्रांत पुत्र राजाराम उर्फ शंकर व विक्की उर्फ विश्वनाथ उपरोक्त द्वारा द्वारा वादिनी/पीडिता के घर में घुसकर वादिनी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करना, मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने जैसे अपराध कारित किया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
01-विक्रांत पुत्र राजाराम उर्फ शंकर निवासी हालपता म0न0 281/61 मवैया थाना आलमबाग जनपद लखनऊ मूलपता दलखम्मन खेडा थाना बछरांवा जिला रायबरेली जनपद लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष 02-विक्की उर्फ विश्वनाथ पुत्र स्व० छेदालाल म0न0 281/167 मवैया थाना आलमबाग जनपद लखनऊ उम्र करीब 44 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण –
1. विक्रांत पुत्र राजाराम उर्फ शंकर निवासी हालपता म0न0 281/61 मवैया थाना आलमबाग जनपद लखनऊ मूलपता दलखम्मन खेडा थाना बछरांवा जिला रायबरेली जनपद लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष
(a) मु0अ0स0-228/2023 धारा-323/506 भादवि थाना आलमबाग लखनऊ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक कपिल गौतम थाना आलमबाग लखनऊ
2. उ0नि0 इसरार अहमद खाँ थाना आलमबाग लखनऊ
3. उ0नि0 अभिनन्दन अग्रहरि थाना आलमबाग लखनऊ
4. चा0 का0 राजीव शंकर थाना आलमबाग लखनऊ
5. का0 सौरभ थाना आलमबाग लखनऊ
5. का0 रवेन्द्र थाना आलमबाग लखनऊ