पीआरवी पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार व हमला करने में 11 गिरफ्तार

पीआरवी पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार व हमला करने में 11 गिरफ्तार
भदोही थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत महजूदा चौहान बस्ती में आई बारात में मारपीट की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस टीम पर आरोपियों द्वारा एक राय होकर गाली गुप्ता व कार्य सरकार में बाधा पहुंचाते हुए हमला कर पीआरवी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बारातियों राहगिरों में अफरा–तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया । अशांति फैलाने की घटना के संबंध में आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-81/2024 धारा 191(2)/125/132/324(4)(5)/352/351(3) बीएनएस0 व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत की गई।
पंजीकृत अभियोग में पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में पूछताछ के दौरान के आरोपीगण एक राय होकर गाली गलौज देते हुए शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया गया। थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मौके पर अशांति फैलाने के कुल 11 आरोपियों- 1.धर्मराज चौहान पुत्र छोटेलाल चौहान निवासी ग्राम नसार थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 27 वर्ष 2.सूरज चौहान पुत्र फूलचन्द्र चौहान निवासी कछवा बाजार थाना कछवा जनपद मिर्जापुर उम्र लगभग 27 वर्ष 3.सुमारू चौहान पुत्र विजय चौहान निवासी ग्राम महजूदा थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र लगभग 24 वर्ष 4.नान्हक चौहान पुत्र भोथू चौहान निवासी ग्राम महजूदा थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र लगभग 40 वर्ष 5.दिलीप चौहान पुत्र संतलाल निवासी ग्राम महजूदा थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र लगभग 34 वर्ष 6.सुभाष चौहान पुत्र मुनई निवासी ग्राम महजूदा थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र लगभग 22 वर्ष 7.किशन चौहान पुत्र स्व0 शिवपूजन निवासी ग्राम पंचकोशी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र लगभग 38 वर्ष 8.राजाराम चौहान पुत्र स्व0 सीताराम चौहान निवासी ग्राम महजूदा थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र लगभग 44 वर्ष 9.रीता चौहान पत्नी नान्हक चौहान निवासिनी ग्राम महजूदा थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र लगभग 36 वर्ष 10.गीता चौहान पत्नी राजकुमार चौहान निवासिनी ग्राम महजूदा थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र लगभग 42 वर्ष व 11.रेखा चौहान पुत्री पन्धारी चौहान निवासी ग्राम महजूदा थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र लगभग 19 वर्ष को ग्राम महजूदा से गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।