पहले चरण के निर्माण का फिनिशिंग कार्य जारी, तीन प्रमुख स्टेशनों पर फिनिशिंग और टेस्टिंग का कार्य प्रगति पर –

वाराणसी :- कैंट, काशी विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशनों पर रोपवे निर्माण का अंतिम चरण जारी है। यहां फिनिशिंग और टेस्टिंग का कार्य तेजी से हो रहा है, वहीं लक्सा, गिरजाघर और गोदौलिया पर निर्माण कार्य अभी भी प्रगति पर है।
गोदौलिया पर सीवर और पेयजल लाइनें शिफ्ट करने का कार्य जारी –
– जल निगम द्वारा गोदौलिया क्षेत्र में सीवर और पेयजल लाइनों को शिफ्ट किया जा रहा है, जिससे रोपवे निर्माण में कोई बाधा न आए।
पहले चरण को जल्द पूरा करने पर जोर –
कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के अनुसार, रोपवे परियोजना के पहले चरण को जल्द से जल्द पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी दिशा में केबल और ट्राली का ट्रायल भी किया जा रहा है।
हाल ही में वीडीए (वाराणसी विकास प्राधिकरण) की बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी शिफ्टिंग प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। जलकल, बिजली विभाग और जल निगम के अधिकारियों को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रात में हो रहे निर्माण कार्य –
दिन में अधिक भीड़भाड़ के कारण खोदाई और अन्य निर्माण से जुड़े कार्यों को रात में पूरा किया जा रहा है, जिससे यातायात और आमजन को असुविधा न हो।
वीडीए उपाध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देश –
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि रोपवे निर्माण कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से मॉनीटरिंग करने और जल्द से जल्द शिफ्टिंग कार्य पूरा करने के आदेश दिए हैं।