
लखनऊ:- लखनऊ कमिश्नरेट पश्चिम जोन पुलिस ने खुशियां लौटाई –
पश्चिमी जोन पुलिस की बड़ी सफलता 200 गुमशुदा मोबाइल बरामद
लखनऊ कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 200 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए।
इस सराहनीय कार्य से लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
डीसीपी पश्चिमी जोन विश्वजीत श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में थाना चौक पुलिस और सर्विलांस टीम ने तकनीकी दक्षता का उपयोग करते हुए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की।
उनकी इस सफलता की विशेष रूप से सराहना की जा रही है।
इस मौके पर कोतवाली चौक में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसीपी चौक राजकुमार सिंह और इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय की टीम ने अपनी मेहनत और सूझबूझ से इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। एसीपी राजकुमार सिंह की सतर्क निगरानी और इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए इन मोबाइल फोनों को बरामद किया।
गुमशुदा मोबाइल वापस पाकर मालिकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
उन्होंने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का आभार व्यक्त किया और डीसीपी पश्चिमी जोन, एसीपी चौक इंस्पेक्टर चौक सहित पूरी पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
लखनऊ पुलिस की इस सराहनीय पहल ने आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है।