पर्यटकों को सुरक्षा देने के लिए वाराणसी पुलिस की नई पहल –

वाराणसी:- पर्यटकों को सुरक्षित महसूस करने और बेहतर सुविधाएँ देने के लिए पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. पुलिस कमिश्नर ने एक प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कई ज़रूरी निर्देश दिए हैं. इन निर्देशों का मकसद वाराणसी घूमने आने वाले लोगों को एक सुरक्षित और सुखद अनुभव देना है.
मुख्य निर्देश: –
तुरंत एफआईआर: पर्यटकों के साथ होने वाले किसी भी अपराध की शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाएगी.
शिकायतों का निवारण: पर्यटकों की समस्याओं और शिकायतों को तुरंत हल किया जाएगा.
होटलों की जानकारी: सभी होटल और गेस्टहाउस में रहने वाले पर्यटकों की पूरी जानकारी रखी जाएगी.
चौबीस घंटे सक्रियता: –
प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पुलिस चौकियाँ 24 घंटे काम करेंगी.आपत्काल में तैयारी: किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की टीमें हमेशा तैयार रहेंगी.वरुणा जोन एडीसीपी लेडी सिंघम नीतू कात्यान* और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में कमिश्नर ने इस बात पर खास ज़ोर दिया कि पर्यटकों से जुड़ी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई हो. इस पहल से वाराणसी आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुरक्षा और सुविधा मिलेगी|