परीक्षा मे विद्यार्थियों का तनाव कम करने को कार्यशाला

बांदा। आदर्श बजरंग इंटर कालेज मे शुक्रवार को परीक्षा एवं विद्यार्थियों का तनाव विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विजय पाल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मिथलेश कुमार पाण्डेय अतर्रा रहे। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रों से कहा कि अपने विषय को व्यवस्थित तथा नियमित रूप से तैयार करने के साथ ही उनके नोट बना लेना चाहिए जिससे छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव से मुक्ति मिल सकती है और परीक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त हो सकते हैं। विशिष्ट अतिथि प्राफेसर मिथलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थियों को अंकों को लेकर तनाव नही लेना चाहिए बल्कि अर्जित ज्ञान पर केन्द्रित होना चाहिए। छात्रों को परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए पाठ्यक्रम का विभाजन कर उसे क्रमबद्ध तरीके से तैयार करना चाहिए। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम मे शहर के आदर्श बजरंग इंटर कालेज, खानकाह इंटर कालेज, ओमर वैश्य इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों ने भाग लिया। इससे पूर्व अतिथियों व कार्यक्रम के संयोजक मेजर मिथलेश कुमार पाण्डेय प्रधानाचार्य आदर्श बजरंग इंटर कालेज ने सरस्वती पूजन के पश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम मे एनसीपीसीआरटी चित्रकूट के प्रकाश सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संचालन डॉ बलराम त्रिपाठी ने किया।