परिवहन विभाग ने महिलाओं छात्राओं को जागरूक किया

परिवहन विभाग ने महिलाओं छात्राओं को जागरूक किया
बांदा मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत को परिवहन विभाग द्वारा जनपद के राजकीय वित्त पोषित महाविद्यालयों के 50 छात्राओं को महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन कार्यालय से कामिनी सिंह एवं अखण्ड हिन्द फौज की जिलाध्यक्ष रूपाली सिंह द्वारा जागरूक किया गया तथा महिलाओं हेतु चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। साथ ही कार्यालय में समस्त छात्राओं का शिक्षार्थी लाइसेंस का रजिस्टेशन कराया गया तथा लाइसेंस सम्बन्धी सभी प्रक्रिया के सम्बन्ध में अवगत भी कराया गया। बिना हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट लगाये वाहन चालको को रोककर छात्राओं द्वारा हेलमेट लगाये जाने एवं सीटबेल्ट लगाये जाने के फायदे के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।
उक्त के अतिरिक्त सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) उदयवीर सिंह द्वारा छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए उनके समस्याओं एवं सुझावों को सुना व समझा गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्यामलाल द्वारा परिवहन विभाग की सभी सेवाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया साथ ही परिवहन विभाग की कैशलेस योजना, राहवीर योजना एवं हिट एण्ड रन सोलेशियम स्कीम के सम्बन्ध में छात्राओं को अवगत कराया गया।
उपस्थित छात्राओं में से राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की छात्रा कु० मधु कुशवाहा को 01 दिन का एआरटीओ बनाकर मार्ग पर वाहनों को रोककर चेकिंग का कार्य कराया गया तथा अन्य छात्राओं द्वारा वाहनों को रोककर यातायात नियमो के बारे में जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सौरभ कुमार, आरटीओ, उदयवीर सिंह, आरटीओ प्रवर्तन, श्यामलाल, एआरटीओ, राम सुमेर यादव, पीटीओ, वीरेन्द्र नाथ राजभर, पीटीओ, डॉ० पीयूष मिश्र, गुलाबचन्द्र आरआई (टी), संजय सिंह, यातायात निरीक्षक, मण्डलीय मास्टर ट्रेनर सड़क सुरक्षा, मती कामिनी सिंह, जिला प्रोबेशन कार्यालय, सुनील सक्सेना समाज सेवी सदस्य जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति,श्रीमती रूपाली सिंह, जिलाध्यक्ष अखण्ड हिन्द फौज एनजीओ तथा परिवहन कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।