परिवहन राज्य मंत्री पर जमकर बरसे बसपा विधायक, बोले- मैंने आरोप लगाया तो छिपने की नहीं मिलेगी जगह –

बलिया:- बलिया शहर में लगभग चार करोड़ की लागत से बने कटहल नाला पुल को खोलने को लेकर जिले का राजनीतिक माहौल गर्म है। एक दिन पहले सुबे के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह की ओर से मीडिया के सामने पीडब्ल्यूडी अफसर पर नाराज हो गए। दरअसल दयाशंकर सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। पता चला ये पुल उद्घाटन से पहले ही खोल दिया गया है। दयाशंकर सिंह ने इसके बाद पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को तलब कर लिया और जमकर सुनाया। उन्होंने कहा कि मैं यहां विधायक हूं, कैबिनेट मंत्री हूं और मुझे ही नहीं बताया गया। बिना उद्घाटन और सूचना के पुल कैसे खोल दिया गया? ज्यादा दिमाग न खराब हो, मुझे पता है कि तुम किसके इशारे पर काम कर रहे हो।
इसके बाद मंत्री दयाशंकर सिंह के ‘किसके इशारे’ वाला बयान वायरल हो गया और लोगों में चर्चाएं होने लगीं। कयासबाजी में रसड़ा से बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह का नाम तैरने लगा। बस फिर क्या था? उमाशंकर सिंह फौरन मीडिया के सामने आ गए और उनके आरोपों का जवाब दिया।
उन्होंने परिवहन राज्य मंत्री के आरोप को सिरे से खारिज किया। साथ ही कहा परिवहन मंत्री लगातार रसड़ा के विकास में बाधक बनने का काम कर रहे हैं। उमाशंकर सिंह ने आरोप लगाया कि रसड़ा के विकास के लिए लाई जाने वाली परियोजनाओं में परिवहन राज्य मंत्री बाधा डालते हैं।
पीडब्ल्यूडी मंत्री जतिन प्रसाद से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर परियोजनाओं को रोकने की कोशिश की जाती है। रसड़ा देश से बाहर नहीं है वह भी बलिया में है उसका भी विकास होना चाहिए। बसपा विधायक ने यहां तक कहा कि परिवहन राज्य मंत्री अपने कार्यों की जांच कराएं सारे कारनामों की पोल खुल कर सामने आ जाएगी।