बुंदेलखंड
पराली जला तो कर्मचारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई – डीएम

बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कड़ी निगरानी रखते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएl उन्होंने निर्देशित किया है कि यदि कोई व्यक्ति परली जलते हुए पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी lउन्होंने सभी लेखपाल, पंचायत सचिव ,ग्राम प्रधान एवं कृषि विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पराली जलाने कि यदि कोई भी घटना मिलती है तो संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगीl जनपद में कार्रवाई करते हुए 132500 रुपए का जुर्माना लगाया गया