पप्पू विधायक पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित
सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की गई है

बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत अभियोग 862/2023 में वांछित अभियुक्त पप्पू विधायक पुत्र पुन्ना नि0 ग्योड़ी बाबा पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है । गौरतलब हो कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के राजघाट केन नदी के पास में अभियुक्त द्वारा एक व्यक्ति को मार-पीट कर घायल कर दिया गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी । इस संबंध में थाना कोतावाली नगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त पप्पू विधायक पुत्र पुन्ना पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है । वांछित अभियुक्तों की सूचना जो भी व्यक्ति देगा उसे इनाम दिया जायेगा । वांछित अभियुक्त के कहीं भी दिखने सूचना मिलने पर इसकी सूचना क्षेत्राधिकारी नगर को मो0नं0 9454401351 या प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को मो0नं0 9454403043 पर दें । सूचना देने वाले को इनाम दिया जायेगा ।