Uncategorized

पत्रकार वार्ता मे डीएम, एसपी ने दी चुनाव की जानकारी

 

बांदा। लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पत्रकारों से रूबरू हुए। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि किसी भी पार्टी के प्रत्याशी मतदाताओं को साड़ी, धनराशि व अन्य वस्तुएं देकर प्रभावित करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होन कहा कि सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश दिए गये हैं। जिले मे धारा-144 लागू की गयी है। इसका उल्लंघन करने पर 6 माह का कारावास हो सकता है। उन्होने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना 26 अपै्रल को जारी होगी। नामांकन की आखरी तिथि 3 मई, नामांकन पत्रों की जांच 4 मई, नाम वापसी 6 मई एवं मतदान 20 मई को होगा। उन्होने कहा कि आयोग की बीते 16 मार्च को निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। होल्डिंग, बैनर, पोस्टर हटाने का कार्य एमसीसी टीमें कर रही हैं। डीएम ने बताया कि जिले मे 13,28,339 मतदाताओं के लिए 1389 बूथ बनाए गये हैं। चुनाव ड्यूटी मे लगे 7 लाख कर्मचारी भी बैलेट के जरिए मतदान करेंगे। उन्होने कहा कि आयोग ने व्यवस्था की है कि सुविधा एप के जरिए सभी पार्टियां ऑनलाइन आवेदन कर पर्मीशन ले सकती हैं। किसी को भी कार्यालय के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। बताया कि इस बार 58,201 नये मतदाता जोड़े गये हैं। कहा कि व्यवस्था की गयी है कि 1362 अधिकारी, कर्मचारी जो बाहर सेवारत् हैं वह पोस्टल बैलेट के जरिए अपना मतदान करेंगे और इन्हे मतगणना के दिन ही खोला जाएगा। उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान अधिक धनराशि कोई भी नही ले जा सकेंगे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग बैंक से बार कोड निर्गत करने के बाद ही अधिक धनराशि ले जा सकेंगे। उन्होने कहा कि बीते चुनाव मे जिले का मतदान प्रतिशत 60 फीसदी था। लेकिन इस बार सभी से 80 फीसदी मतदान की अपेक्षा है। उन्होने पत्रकारों से भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर सहयोग की अपेक्षा जताई। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि क्रिटिकल ऐरिया व मतदान केन्द्र चिन्हित कर लिए गये हैं। सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक खबरें चलाने पर प्रशासन और पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। उन्होने पत्रकारों से कहा कि फर्जी वीडियो बगैर पुख्ता किए न चलाए जाएं। उन्होने कहा कि मतदान मे गड़बड़ी करने वाले तथा अपराधियो को पाबंद किया गया है। उन्होने कहा कि इस बार चुनाव मे बाधा व हिंसा फैलाने वालों पर तत्काल चार्जशीट लगाकर न्यायालय से कार्रवाई करायी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page