पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करने पर पति के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज

बांदा। कम दहेज मिलने से नाराज पति ने अपने दोस्त के साथ ससुराल पहुंचकर पत्नी को धारदार बांके से मारकर लहू लुहान कर दिया। चीख-पुकार सुनकर बचाने आई सास, व दो सालों को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। ससुर के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दामाद और एक अन्य अज्ञात सहित दो युवको पर प्राथमिकी की दर्ज कर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। पत्नी व सास की गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गिरवां थाना क्षेत्र के जमरेही गांव निवासी श्याम सुंदर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मैंने अपनी पुत्री आरती की शादी लगभग ढाई वर्ष पूर्व जिला झांसी के टहरौली गांव निवासी हरिराम के पुत्र ओमप्रकाश के साथ की थी। दामाद बेटी से और दहेज की मांग करता था। शराब पीकर आए दिन मारता-पीटता था जिससे तंग आकर मेरी पुत्री परेशान रहती थी। मुझे फोन पर सूचना दी तो मैं लगभग 15 दिन पूर्व अपने घर ले आया था। बीते 14 अक्टूबर को दामाद और उसके दोस्त ने घर आकर बांके से मेरी पुत्र के सिर व कंधे पर वार कर लहुलुहान कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मेरे पुत्र हीरालाल और मोतीलाल मेरी पत्नी ने बीच बचाव किया तो उन लोगों को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। गिरवा थानाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि पिता की तहरीर पर पति ओमप्रकाश पर दहेज उत्पीड़न एवं जानलेवा हमला करने, घटना को सह देने वाले एक अन्य अज्ञात युवक पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।