लखनऊ
Trending

पत्नी के उकसाने पर पति ने पति ने दि जान –

लखनऊ:-   बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आकांक्षा एनक्लेव निवासी राज आर्य ने आत्महत्या कर ली।आत्महत्या के इस मामले में उसकी पत्नी सिमरन समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सिमरन व राज की शादी को अभी एक वर्ष भी नहीं हुआ है। मृतक के भाई सुरेश की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं मे पत्नि सिमरन के साथ ही उसके भाई सागर, उसके माता-पिता व बहन- बहनोई को नामजद किया गया है। 

 

क्या था मामला –

पत्नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.. जिसमे इसमें लिखा था – मैंने अपने पति पर केस कर दिया है। 10.30 बजे तक जेल में होगा। बेस्ट ऑफ लक…तू जा अब जेल में स्टेटस लगाया जिसमे राज लॉकअप मे खड़ा था. पत्नि बाहर खड़ी थी।

थाने मे हुई शिकायत के बाद राज आर्य, पिता मनीष बाबू और मां उर्मिला देवी संग थाने पहुंचे। सिमरन का भाई सागर इसी थाने में कॉन्स्टेबल है। आरोप है कि सिमरन के भाई ने राज और उसके पिता को थाने में पीटा। राज को रातभर लॉकअप में रखा। सुबह राज घर आया और जान दें दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page