नेपाल में प्रदर्शनकारियों का आतंक,पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जलाया;पीएम केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा –

दिल्ली:- नेपाल में बीते दो दिनों में बहुत कुछ बदल गया है। शोसल मीडिया बैन को लेकर शुरू हुए आंदोलन में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वही, करीब 300 लोगों के घायल होने की खबर है।
नेपाल में काठमांडू प्रदर्शनकारियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, लगातार हिंसक हो रहे प्रदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल की पत्नी रविलक्ष्मी चित्रकार की भी जान चली गई है, प्रदर्शनकारियों पर उन्हें जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप लगाया गया है| नेपाली मीडिया में किए गए दावे के मुताबिक उन्हें कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
झालानाथ खनल 2011 में नेपाल के प्रधानमंत्री रहे थे, बेशक उनका कार्यकाल कम रहा, लेकिन नेपाल की राजनीति में उनका अच्छा खासा प्रभाव रहा है, वह सीपीएन के वरिष्ठ नेता हैं, मंगलवार को उनके दल्लू स्थित घर में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी, जिसमें उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गईं, खनाल को नेपाल की सेना द्वारा घर में आग लगने से पहले ही रेस्क्यू कर लिया गया था|
बेटे के साथ घर पर थीं पूर्व पीएम की पत्नी –
सीपीएन के नेता नरेश शाही के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने जब पूर्व पीएम खनाल के आवास पर आग लगाई, उस समय पूर्व पीएम की पत्नी अपने बेटे निर्भीक खनाल के साथ घर पर थीं| आग लगते ही आनन फानन में उन्हें छावनी स्थित नेपाली सेना के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद उन्हें कुछ समय तक आईसीयू में भी रखा गया| हालांकि वह बहुत बुरी तरह झुलसी थीं, ऐसे में उन्हें स्पेशल बर्न यूनिट कीर्तिपुर रेफर किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया|
पूर्व पीएम को सेना ने किया था रेस्क्यू –
पूर्व पीएम झालानाथ खनल के आवास पर पहले से ही हमले की आशंका जताई जा रही थी, प्रदर्शनकारी उनके घर तक बढ़ते उससे पहले ही सेना ने पूर्व पीएम को वहां से निकाल लिया था| हालांकि सेना को इस बात का अंदेशा नहीं था कि पूर्व पीएम के न होने पर भी उनके घर को निशाना बनाया जा सकता है| सेना की इसी चूक की वजह से पूर्व पीएम की पत्नी को बचाया नहीं जा सका और प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास को आग के हवाले कर दिया|
इस बीच, भारी दबाव के बाद पीएम केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओली देश से बाहर निकलने की फिराक में हैं और दुबई जा सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि युवाओं के प्रदर्शन के दौरान हालात बिगड़ने पर उन्होंने अपने आधिकारिक आवास से सुरक्षित निकलने और देश छोड़ने के लिए सेना की मदद मांगी थी।
कहा जा रहा है कि ओली इलाज के बहाने दुबई जाने की योजना बना रहे हैं, जिसके लिए निजी एयरलाइन हिमालय एयरलाइंस को तैयार रखा गया है। वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि ओली के पद छोड़ने के बाद सेना आगे आ सकती है।
नेपाल के हालात बहुत कुछ श्रीलंका और बांग्लादेश की तरह हो गए हैं। इन दोनों देशों में भी उग्र विरोध के बाद राष्ट्राध्यक्षों ने देश छोड़ दिया था।
नेपाल के ताजा हालातों में यह अपडेट तब सामने आया है जबकि काठमांडू समेत कई जिलों में युवाओं का प्रदर्शन हिंसक हो चुके हैं। ओली से पहले कई मंत्री और सांसद इस्तीफा दे चुके हैं। इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में गृहमंत्री रमेश लेखक, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल, कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री रामनाथ अधिकारी का नाम शामिल है। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने कई मंत्रियों के आवासों और सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया है।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, सूचना एवं संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग, पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के आवास में आग लगा दी गई।
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने कहा, “नेपाल में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना करने या सहायता की आवश्यकता होने पर संपर्क के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निम्नलिखित टेलीफोन नंबरों पर ध्यान दें: +977 – 980 860 2881, +977 – 981 032 6134