Uncategorized

नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम बनते ही बदले सम्राट के तेवर, बोले- लालू के आतंक को करेंगे खत्म –

पटना:– नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ अब सारी सियासी हलचल कम होने लगी है। नीतीश कुमार अब एनडीए के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर हमला किया है।सम्राट चौधरी ने कहा कि 2020 में एनडीए के गठबंधन को बिहार की जनता ने सरकार बनाने का मौका दिया था। हम फिर से विकास के कामों पर जोर देंगे। लालू यादव के आतंक को खत्म करने के काम में लगेंगे। एनडीए के नेतृत्व में बिहार में जंगल राज की वापसी न हो, इसलिए नीतीश कुमार का प्रस्ताव भाजपा के पास आया। पार्टी के नेतृत्व इसका समर्थन करने का फैसला किया।

सम्राट चौधरी ने भावुक होते हुए कहा कि भाजपा ने मुझे एतिहासिक जिम्मेदारी दी है। मुझे पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह, जेपी नड्डा और चुनाव प्रभारी विनोद तावडे़ व दीपक प्रकाश ने बिहार में भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनाया और विरोधी दल का नेता भी बनाया। मुझ पर फिर से भरोसा कर मेरा विधानमंडल दल के नेता के तौर पर चयन किया है। मैं प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष व सभी नेताओं को धन्यवाद देता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page