निकाली मतदाता जागरूकता रैली

निकाली मतदाता जागरूकता रैली
बांदा। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुधवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव ने अन्य अधिकारियों एवं विद्यालय के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन महाराणा प्रताप चौक से प्रारंभ होकर जीआईसी इंटर कालेज, पंडित जेएन पीजी कालेज होते हुए डीएम कालोनी होकर जीआईसी में समाप्त हुई। रैली के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अनेक विद्यालयों के शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं ने श्लोगन एवं मतदाता जागरूकता को लेकर लिखे गये नारों की मार्फत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता रैली में शहर के आदर्श बजरंग इंटर कालेज, जीआईसी, आदर्श शिक्षा निकेतन तथा एचएल इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बताते चलें कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की लगातार पहल के चलते मतदाता जागरूकता रैलियां आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया है।