नाबालिग लड़के से कुकर्म करने वाला गिरफ्तार

बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा नाबालिग लड़के से कुकर्म करने वाले हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गौरतलब हो कि 12 मार्च को अभियुक्त द्वारा थाना तिन्दवारी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के से कुकर्म की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके संबंध में परिजनों ने थाना तिन्दवारी पर दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को ग्राम भुजौली से गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
▪️संदीप द्विवेदी पुत्र रामराज द्विवेदी नि0 गोधनी थाना तिन्दवारी जनपद बांदा
पंजीकृत अभियोग-
▪️मु0अ0सं0 46/24 धारा 377/342/323/504/506 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना तिन्दवारी जनपद बांदा
आपराधिक इतिहास अभियुक्त संदीप द्विवेदी उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 265/06 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना तिन्दवारी
2. मु0अ0सं0 147/08 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तिन्दवारी
3. मु0अ0सं0 32/10 धारा 457/380/511 भादवि थाना तिन्दवारी
4. मु0अ0सं0 30/13 धारा 452/354/323/504/506 भादवि थाना तिन्दवारी
5. मु0अ0सं0 24/14 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना तिन्दवारी
6. मु0अ0सं0 175/14 धारा 387/323/504/506 भादवि थाना तिन्दवारी
7. मु0अ0सं0 10/17 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना तिन्दवारी
8. मु0अ0सं0 104/17 धारा 302/404/201 भादवि थाना तिन्दवारी
9. मु0अ0सं0 20/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना
कोतवाली देहात