लखनऊ

नाका में पीस कमेटी की बैठक में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब –

लखनऊ :- नाका थाना पर ACP कैसरबाग की अध्यक्षता एवं इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिवेदी की मौजूदगी में हुई पीस कमेटी की बैठक में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब ! पीस कमेटी में आमंत्रित क्षेत्र के ,SPO, सिविल डिफेंस , वालेंटियर्स एवं संभ्रांत लोगो को संबोधित करते हुए Acp रत्नेश सिंह ने कहा कि ,हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक होली – ईद त्योहारों के बीच रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है ! साथ ही चुनावी दौर के बीच आदर्श आचार-सहिंता भी लागू है ! जिसे ध्यान में रखकर त्योहार मनाये ! नाका क्षेत्र में जलने वाली 65 होलिका स्थल पर हर तीन-तीन होलिका के बीच नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाएगी !जिससे क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच अमन-चैन के साथ शांति-व्यवस्था कायम रहे ! होलिका जलने से लेकर रंग समाप्त होने तक किसी भी तरह का हुड़दंग,अश्लीलता ,तेज़ म्यूजिक बर्दाश्त नही किया जाएगा ! किसी को जबरदस्ती रंग लगाने का प्रयास न करे ! श्री सिंह ने गाड़ी पर ट्रिपलिंग न करके नशा मुक्त होकर त्योहार मनाने की क्षेत्र की जनता से अपील की है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page