अयोध्या

नशे में धुत ड्राइवर ने ट्रक से मकान और वाहन को किया क्षतिग्रस्त, ड्राइवर और वाहन स्वामी के खिलाफ अभी तक नही हुई शिकायत दर्ज –

अयोध्या :- चौकी रामपुर भगन के अंतर्गत मीतनपुर पेट्रोल टंकी और जनक दुलारी हॉस्पिटल सामने सड़क के किनारे दक्षिण दिशा में अपना मकान बनाकर परिवार सहित कई वर्षो से रह रहे है । कल दिनांक 25 मार्च 2024 होली के दिन शाम लगभग 4:00 बजे अध्यापक चंद्रपाल (सी.पी.) सिंह के साथ बड़ा हादसा होते-होते टला, जो राम विद्यालय इंटर कॉलेज में कार्यरत है।

चंद्रपाल सिंह ने बताया कल होली के दिन अपने घर के सामने बैठे आराम कर रहे थे तभी लगभग 5:30 बजे पिपरी के तरफ से तीव्र गति से आ रही गंगारथी ट्रांसपोर्ट की ट्रक यू. पी. 42 बी.टी. 5653 जो कि रनंजय सिंह पुत्र अरिंदर प्रताप सिंह के नाम रजिस्टर है मकान मे जा घुसी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक इतनी तेज गति से थी कि चबूतरे और मकान में जोरदार टक्कर मारते हुए मकान परखच्चे उड़ाते हुए अंदर जा घुसी और आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और मकान के बाहर चबूतरे पर बैठे अध्यापक चंद्रपाल सिंह कुर्सी सहित 15 फिट दूर जाकर गिरे जिससे उनके बाँये कूल्हे, सर और सीने में अंदुरुनी चोट आ गई और वो मूर्क्षित हो गए । देखते ही देखते आस पास के लोग और ग्रामीण इकठ्ठे हो गए वहां पर मौजूद लोग तुरंत गृहस्वामी चंद्रपाल सिंह को उपचार के लिए बने मकान के सामने जनक दुलारी अस्पताल पंहुचाया जहां पर अब उनकी हालात में सुधार है। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर कामता प्रसाद पुत्र हृदय राम निवासी ग्राम व पोस्ट बैंतीकला को पकड़कर ट्रक से नीचे उतारा जो कि चोटिल हो चुका था उसको भी ग्रामीणों ने उपचार के हॉस्पिटल पंहुचाया, ड्राइवर को उतारते हुए लोगों ने देखा ड्राइवर पूरी तरह नशे की हालत में था और उसके पास शराब की बोतल एक्सीलेटर के पास और बियर की कैन स्टियरिंग की डेक्स पर रखी थी । घटना की सूचना चौकी रामपुर भगन और थाना तारुन को दी गई घटनास्थल पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई और गाड़ी की आर.सी. और ड्राइवर कामता प्रसाद को अपने साथ ले गई। गृहस्वामी अध्यापक चंद्र पाल सिंह के अनुसार 9 से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है जिसमें मकान के आगे का हिस्सा और उसमें रखी दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। अध्यापक चंद्रपाल सिंह ने बताया कि कल मौकाए घटना स्थल पर तारुन थाना प्रभारी आये थे उन्होंने आश्वासन दिया है द्रक ड्राइवर कामता प्रसाद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी और वाहन स्वामी से नुकसान की पूरी भरपाई करवाई जाएगी लेकिन अभी खबर लिखे जाने तक मकान स्वामी के ने बताया अभी तक ड्राइवर और वाहन स्वामी के खिलाफ न कोई शिकायत पत्र दिया है न ही कोई एफआईआर दर्ज कराई गई है। दोबारा अध्यापक चंद्रप्रकाश सिंह से मिली जानकारी के अनुसार वाहन स्वामी समझौता के लिए आ रहा है इस पर मीडिया के लोग और कुछ संभ्रांत लोगों को बुलाकर बातचीत की गई लेकिन सोचने वाली बात ये है कि ट्रक वाहन स्वामी विशाल गुप्ता अपने आप को बता रहा और रजिस्ट्रेशन रनंजय सिंह के नाम है विशाल गुप्ता जो कि स्वयं को ट्रक का स्वामी बात रहा अपने मनमानी के अनुसार सिर्फ 20 हजार देने की बात कही जबकि मकान स्वमी के अनुसार और मौकाए स्थल को देखते हुए मकान और दो मोटरसाइकिल, स्कूटी एवं साइकिल की मरम्मत करवाने में नौ से दस लाख रुपये का खर्च आएगा वाहन स्वामी के मनमानी से मकान स्वामी चंद्रपाल सिंह और उनका परिवार क्षुब्ध और सन्न है अब देखना ये है पुलिस प्रशासन और अदालत मकान स्वामी के साथ कितना न्याय करता है । क्या किसी का शराब के नशे में घर तोड़ देना और उसका नुकसान करना एवं दबंगई के बल पर पीड़ित को परेशान करना क्या यही सरकार, अदालत और पुलिस प्रशासन की नीति है, फिलहाल पीड़ित अध्यापक चंद्रपाल सिंह ने बताया पुलिस ने ड्राइवर को छोड़ दिया है नुकसान की भरपाई न मिलने पर ड्राइवर और वाहन स्वामी के खिलाफ एफ .आई.आर. दर्ज कराने और आगे की कार्यवाही करने की बात की है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7275137271

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page