लखनऊ
Trending

नए साल के पहले दिन लखनऊ के होटल में 5 महिलाओं की हत्या, युवक ने चार बहनों और मां को ब्लेड से काटा –

 

लखनऊ:- नए साल के पहले ही दिन राजधानी लखनऊ के नाका स्थित होटल शरणजीत में एक ही परिवार की पांच महिलाओं की हत्या से सनसनी फ़ैल गई. जानकारी के मुताबिक आगरा का रहने वाला परिवार होटल में रुका था.पुलिस के मुताबिक अरशद नाम के युवक ने अपनी मां और चार बहनों की ब्लेड से काटकर हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने अरशद को हिरासत में लेकर पूछतछ कर रही है. अभी हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है.

पुलिस के मुताबिक अरशद ने ही अपनी मां असमा, और बहनों अलशिया (19), रहमीन (18), अक्सा(16) और आलिया (9) की हत्या की. पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते अरशद ने की मां और बहनों को मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने सबूत जुटाए हैं. अरशद ने अपना गुनाह तो कबूल लिया है, लेकिन वह बीच-बीच में अपने बयान बदल रहा है.

 

आगरा का रहने वाला है परिवार –

डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह-सुबह नाका पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल शरणजीत के एक कमरे पांच महिलाओं की हत्या कर दी गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से अरशद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. परिवार आगरा का रहने वाला है. मौके से ब्लेड बरामद हुआ है. आरोपी अरशद ने अपना गुनाह कबूल किया है. फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

30 दिसंबर को लखनऊ घूमने पहुंचा था परिवार –

जानकारी के मुताबिक परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ घूमने आया था. 31 दिसंबर की रात जब पूरा शहर और देश नए साल के जश्न में डूबा था तो युवक अरशद ने पहले अपनी मां और फिर चार बहनों की ब्लेड से काटकर हत्या कर दी. अभी तक की पूछताछ में युवक ने पारिवारिक कलह को वजह बताया है.

थाना नाका क्षेत्र के होटल शरणजीत में एक घटना घटी, जिसमें अरशद (उम्र 24 वर्ष) ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

मृतकों का विवरण:
1. आलिया (उम्र 9 वर्ष, बहन)
2. अल्शिया (उम्र 19 वर्ष, बहन)
3. अक्सा (उम्र 16 वर्ष, बहन)
4. रहमीन (उम्र 18 वर्ष, बहन)
5. अस्मा (माता)

आरोपी का विवरण –
 नाम: अरशद
पिता का नाम: बदर
पता: इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया, कुबेरपुर, आगरा
 उम्र: 24 वर्ष

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की गई। फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। प्रकरण में विस्तृत जांच जारी है।

 

पुलिस ने कमरा नंबर 109 से आला कत्ल ब्लेड किया बरामद ,जिससे हाथों की नसे काटी गई थी और दुपट्टे किया बरामद जिससे गला घोट गया

पारीवारिक कलह की थयोरी निकली झूठी

आगरा में दबंगों से पूरा परिवार था परेशान

असद ने वीडियो में किये सनसनीखेज खुलासे….

सुनिये वीडियो –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page