धराली खीर गंगा में बादल फटने से बाढ़-तबाही, कई लोग मलबे में दबे, एयरफोर्स से मांगी मदद –

उत्तराखंड :- गंगोत्री में बादल फटा – जिले क़े गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में बादल फटने की भयावह घटना सामने आई है। इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है।
प्रमुख घटनाक्रम: –
– बादल फटने के बाद एक नाला उफान पर आ गया और उसका पानी तेज़ी से पहाड़ी से नीचे की ओर बहने लगा। धराली मार्केट में भारी तबाही हुई है, दुकानों और घरों को नुकसान पहुंचा है।
-कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
– खीर गंगा नदी में आई बाढ़ ने दुकानों, वाहनों और स्थानीय ढांचे को बहा दिया।
– एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
दृश्य और प्रभाव: –
– वीडियो में देखा गया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि बड़े-बड़े पत्थर और मलबा बाजार क्षेत्र में घुस आया। कई घरों की छतें ढह गईं और लोग सदमे में हैं।
जिला आपदा प्रबंधन ने हादसे की पुष्टि की है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान पर बात की है। ITBP और NDRF दोनों टीमों को घटनास्थल पर पहुँचने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।