धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं छठ पूजा के अवसर पर गत वर्ष की तुलना में 140 प्रतिशत अधिक पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन –
वाराणसी:- धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं छठ पूजा के अवसर पर रेल यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिये पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से/होकर कुल 144 पूजा विशेष ट्रेनें 1,337 फेरों में चलाई जा रही हैं, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से 84 पूजा विशेष ट्रेनें 848 फेरों में तथा 60 पूजा विशेष ट्रेनें 489 फेरों में पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर देश के प्रमुख नगरों एवं महानगरों के लिये चलाई जा रही हैं। फलस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से/होकर गत वर्ष पूजा विशेष ट्रेनों के 556 फेरों की तुलना में इस वर्ष 1,337 फेरों में पूजा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो 140 प्रतिशत अधिक है। यात्रियों की माँग को ध्यान में रखते हुये प्रतिवर्ष चलाई जाने वाली पूजा विशेष ट्रेनों की संख्या में इस वर्ष भारी संख्या में बढ़ोतरी की गई है, जिनमें से पूर्वोत्तर रेलवे से होकर जाने वाली (पासिंग) ट्रेनों का विवरण निम्नलिखित है।
– 05565/05566 सहरसा-सरहिंद-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी सहरसा से 14 से 28 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा सरहिंद से 16 से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जायेगी।
– 05537/05538 दरभंगा-दौराई-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी दरभंगा से 09 से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा दौराई से 10 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को चलाई जायेगी।
– 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर पूजा विशेष गाड़ी मुजफ्फरपुर से 23 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2024 तक तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 23 अक्टूबर से 01 दिसम्बर, 2024 तक प्रतिदिन चलाई जायेगी।
– 01207/01208 नागपुर-समस्तीपुर-नागपुर पूजा विशेष गाड़ी नागपुर से 30 अक्टूबर से 13 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को तथा समस्तीपुर से 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलाई जायेगी।
– 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर पूजा विशेष गाड़ी ग्वालियर से 30 अक्टूबर से 29 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को तथा बरौनी से 31 अक्टूबर से 30 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को चलाई जायेगी।
– 04195/04196 आगरा कैंट-फारबिसगंज-आगरा कैंट पूजा विशेष गाड़ी आगरा कैंट से 01 से 22 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा फारबिसगंज से 02 से 23 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जायेगी।
– 05636/05635 गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी पूजा विशेष गाड़ी गुवाहाटी से 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को तथा श्री गंगानगर से 27 अक्टूबर से 01 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को चलाई जायेगी।
– 05734/05733 कटिहार-अमृतसर-कटिहार पूजा विशेष गाड़ी कटिहार से 24 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा अमृतसर से 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जायेगी।
– 05736/05735 कटिहार-अमृतसर-कटिहार पूजा विशेष गाड़ी कटिहार से 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को तथा अमृतसर से 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जायेगी।
– 04022/04021 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनल से 23 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को तथा सीतामढ़ी से 24 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलाई जायेगी।
– 04032/04031 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनल से 28 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को तथा सहरसा से 29 अक्टूबर से 01 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार को चलाई जायेगी।
– 04010/04009 आनन्द विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनल से 29 अक्टूबर से 12 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा जोगबनी से 31 अक्टूबर से 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलाई जायेगी।
– 04068/04067 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी दिल्ली से 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा दरभंगा से 26 अक्टूबर से 16 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलाई जायेगी।
– 04646/04645 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी पूजा विशेष गाड़ी जम्मूतवी से 24 अक्टूबर से 14 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुहस्पतिवार को तथा बरौनी से 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जायेगी।
– 04314/04313 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर-हरिद्वार पूजा विशेष गाड़ी हरिद्वार से 01 से 15 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा मुजफ्फरपुर से 02 से 16 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जायेगी।
– 04058/04057 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनल से 24 अक्टूबर से 15 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को तथा मुजफ्फरपुर से 25 अक्टूबर से 16 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मगंलवार एवं शुक्रवार को चलाई जायेगी।
– 04062/04061 आनन्द विहार टर्मिनल-बरौनी-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनल से 27 अक्टूबर से 17 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को तथा बरौनी से 28 अक्टूबर से 18 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जायेगी।
– 04526/04525 सरहिंद-सहरसा-सरहिंद पूजा विशेष गाड़ी सरहिंद से 28 अक्टूबर से 18 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा सहरसा से 29 अक्टूबर से 19 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जायेगी।
– 04006/04005 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी दिल्ली से 25 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा जयनगर से 24 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं रविवार को चलाई जायेगी।
– 09525/09526 हापा-नाहरलगुन-हापा पूजा विशेष गाड़ी हापा से 23 अक्टूबर से 25 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को तथा नाहरलगुन से 26 अक्टूबर से 28 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जायेगी।
– 09189/09190 मुम्बई सेन्ट्रल-कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल पूजा विशेष गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल से 26 अक्टूबर से 28 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा कटिहार से 29 अक्टूबर से 31 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जायेगी।
– 09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद पूजा विशेष गाड़ी अहमदाबाद से 28 अक्टूबर से 30 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा दानापुर से 29 अक्टूबर से 31 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जायेगी।
– 09185/09186 मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल पूजा विशेष गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल से 27 अक्टूबर से 29 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को तथा कानपुर अनवरगंज से 28 अक्टूबर से 30 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जायेगी।
– 09027/09028 बान्द्रा टर्मिनस-मालदा टाउन-बान्द्रा टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी बान्द्रा टर्मिनस से 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को तथा मालदा टाउन से 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जायेगी।
– 09421/09422 साबरमती-सीतामढ़ी-साबरमती पूजा विशेष गाड़ी साबरमती से 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा सीतामढ़ी से 28 अक्टूबर से 02 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जायेगी।
– 09067/09068 उधना-बरौनी-उधना पूजा विशेष गाड़ी उधना से 24 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा बरौनी से 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जायेगी।
– 05273/05274 दरभंगा-दौराई-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी दरभंगा से 26 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर, 2024 शनिवार को तथा दौराई से 27 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर, 2024 रविवार को चलाई जायेगी।
– 04680/04679 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा पूजा विशेष गाड़ी श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 28 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर, 2024 सोमवार को तथा कामाख्या से 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर, 2024 बृहस्पतिवार को चलाई जायेगी।
– 04662/04661 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी अमृतसर से 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर, 2024 मंगलवार को तथा सहरसा से 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर, 2024 बृहस्पतिवार को चलाई जायेगी।
– 04520/04519 अम्बाला कैंट-दरभंगा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी अम्बाला कैंट से 25 अक्टूबर, 2024 शुक्रवार को तथा दरभंगा से 26 अक्टूबर शनिवार को चलाई जायेगी।