Uncategorized
दो दिवसीय मेगा कैंप आयोजन

शाहिन परवीन
गाजीपुर। विद्युत विभाग के तत्वावधान में उपभोक्ताओं की समस्याओं के 24 और 25 सितंबर को दो दिवसीय कब लगाया जाएगा यह कैंप विद्युत वितरण खंड जंगीपुर लाल दरवाजा गाजीपुर नगर के आम घाट सैदपुर और जमानिया के कार्यालय प्रांगण में प्राप्त 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगा अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना ने बताया कि इस टाइम में उपभोक्ता अपने बिजली बिल जमा स्मार्ट मीटर स्थापना के संशोधन पीएम सूर्यगढ़ योजना से जुड़ने नए संयोजन प्राप्त करने खराब मीटर बदलवाने लोड बढ़ाने समेत अन्य वाणिज्यिक समस्याओं का विभागीय नियमों के तहत समदर कर सकेंगे उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया है की निर्धारित तिथियां पर कैंप में जा पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कर लाभ उठाएं