दो दिन से लापता युवती की जंगल मे मिला शव,हुई शिनाख्त –

सुल्तानपुर-बल्दीराय थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती 2 दिन पूर्व घर से गायब थी,अचानक उसका शव मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत रसूलाबाद गांव के करीब जंगल में मिला,मुसाफिरखाना पुलिस अपने सूत्र व सोशल मीडिया के सहारे शिनाख्त करने का प्रयास किया तो शिनाख्त हुई पता चला कि युवती बल्दीराय थाना क्षेत्र से संबंधित एक गांव की है तो घर वालों को बुला कर पुष्टि करने के बाद शव पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए अमेठी जिले के मर्चरी हाउस में भेज दिया।
कोतवाल मुसाफिरखाना ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एफ आई आर के बारे में पूछने पर बताया की अभी परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है, पूर्व में बल्दीराय थाने पर गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
वहीं बल्दीराय थाना प्रभारी ने बताया कि बल्दीराय थाने में गुमशुदगी की कोई तहरीर नही पड़ी है न कोई एफ आई आर पंजीकृत है।
अब परिजनों के सामने संकट यह है कि हत्या की रिपोर्ट कहा दर्ज होगी,कहीं गुमशुदगी की आड़ में मुसाफिरखाना पुलिस एफ आई आर दर्ज करने से बचने का प्रयास तो नही कर रही।