दोस्त ने मुस्कान को दी नशे की ओवर डोज.18 साल की लड़की की मौत,युवक अरेस्ट –

लखनऊ:- राजधानी के चिनहट इलाके में नशीले इंजेक्शन की ओवरडोज से न्यू हैदराबाद निवासी 18 वर्षीय मुस्कान निषाद की मौत हो गई। मां शांति निषाद ने इलाके में रहने वाले उसके दोस्त विवेक मौर्या पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया.. जिसके बाद विवेक को अरेस्ट कर लिया गया।
विज्ञापन लिए संपर्क करें –
डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मुस्कान मूल रूप से बहराइच की हजूरपुर गांव की रहने वाली थी। यहां परिवार के साथ न्यू हैदराबाद में किराए के कमरे में पर रहती थी। मुस्कान की मां शांति ने बताया कि घर के पास रहने वाला विवेक मौर्या अपने साथ ले गया था।एसीपी विभूतिखंड अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि मुस्कान बेंगलुरु में नौकरी करती थी। बेंगलुरु जाने की बात कहकर वह घर से निकली थी। पूछताछ में आरोपित विवेक ने बताया कि मुस्कान ने उसे फोन कर बुलाया था। इसके बाद स्मैक में दवा मिलाकर इंजेक्शन खुद को और मुस्कान को लगाया था,जिससे उसकी मौत हो गई।