

बांदा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में बांदा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक और जोरदार प्रहार करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी, और उनके कब्जे से अवैध हथियार व घटना में प्रयुक्त सीएनजी ऑटो बरामद हुआ।
घटना थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की है, जहां 2 अगस्त 2025 की देर रात एक व्यक्ति ने अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता कोचिंग से सीएनजी ऑटो में घर लौट रही थी, जब ऑटो चालक और उसके साथी ने सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत पर तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कीं। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज और क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर और एसओजी की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस, रिक्शा वेरिफिकेशन और मिनट-टू-मिनट ट्रैकिंग के जरिए अभियुक्तों की पहचान की।
3 अगस्त 2025 को करिया नाला के पास पुलिस ने अभियुक्तों को घेर लिया। अभियुक्तों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कल्लू उर्फ मनोज यादव (निवासी मवई, थाना कोतवाली नगर) और अनिल वर्मा (निवासी थाना बबेरु) के रूप में हुई।
आरोपियों के पास से
2 अवैध तमंचे
2 जिंदा कारतूस
3 खोखा कारतूस
घटना में प्रयुक्त सीएनजी ऑटो बरामद करते हुए
मु0अ0सं0 653/25, धारा 70(2) बीएनएस व धारा 5G/6 पॉक्सो एक्ट। के तहत अभियोग पंजीकृत किया
गिरफ्तार करने वाली टीम: में
थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक मय टीम
एसओजी प्रभारी आनंद कुमार कृष्णदेव त्रिपाठी मय टीम शामिल रहे
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास: कल्लू उर्फ मनोज यादव के खिलाफ थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0 39/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पहले से दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे। इस कार्रवाई की हर तरफ प्रशंसा हो रही है