दुष्कर्म कर फोटो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़ वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि अंकुर आजाद पुत्र अक्षय कुमार गौतम निवासी ग्राम जयरामपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ने वादिनी के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो बना लिया और किसी से बताने पर फोटो वायरल करने, बदनाम करने व जान से मारने की धमकी देने लगा जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 423/23 धारा 376/506 भा0द0वि0 व 67 आई0टी0 एक्ट बनाम अंकुर आजाद पुत्र अक्षय कुमार गौतम निवासी ग्राम जयरामपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत कर विवेचना प्र0नि0 योगेन्द्र बहादुर सिंह थाना सिधारी आजगमढ़ द्वारा किया जा रही है ।
प्र0नि0 योगेन्द्र बहादुर सिंह थाना सिधारी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अंकुर आजाद पुत्र अक्षय कुमार गौतम निवासी ग्राम जयरामपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष को हाइडिल चौराहा सिधारी से समय करीब 15.05 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 423/23 धारा 376/506 भा0द0वि0 व 67 आई0टी0 एक्ट थाना सिधारी जनपद आजमगढ़।
अभियुक्त का नाम पता- अंकुर आजाद पुत्र अक्षय कुमार गौतम निवासी ग्राम जयरामपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष।