दुर्व्यवहार मामला: 1 नवंबर को 12 बजे से निर्वस्त्र प्रदर्शन –

वाराणसी:– आजाद अधिकार सेना वाराणसी के पदाधिकारी सुनील तिवारी के साथ 14 अक्टूबर 2023 को इंस्पेक्टर लंका द्वारा किए गए दुर्व्यवहार मामले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर कल वाराणसी में रहेंगे, जहां सुनील तिवारी ने अपनी बेइज्जती से व्यथित हो कर थाना लंका के सामने निर्वस्त्र प्रदर्शन की बात कही है.
वाराणसी चलने से पहले उन्होंने डीजीपी यूपी और पुलिस कमिश्नर वाराणसी को एक बार फिर ट्विटर (एक्स) तथा ईमेल के माध्यम से 1 नवंबर 2023 को 12 बजे तक समुचित कार्रवाई किए जाने की मांग की.
उन्होंने कहा है कि इस प्रकरण में बार-बार अनुरोध के बाद भी अब तक कोई जांच और कार्रवाई नहीं हुई. इसके विपरीत परसों शाम उल्टे पीड़ित सुनील तिवारी को एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह द्वारा संकट मोचन पुलिस चौकी पर बुलाकर धरना प्रदर्शन किए जाने पर कार्रवाई करने की धमकी दी गई, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि सुनील तिवारी की इच्छा के अनुसार वे तथा पार्टी के अन्य साथियों को थाना लंका के सामने उपस्थित रहेंगे.