दिल्ली में पानी-बिजली के बढ़े हुए बिल कब माफ होंगे, अरविंद केजरीवाल ने किया ये वादा –
दिल्ली:- सियासत वादों और आश्वासनों की सीढ़ी से आगे का सफर तय करती है।दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आते हैं तो बिजली-पानी के बढ़े हुए बिल माफ कर देंगे। अरविंद केजरीवाल ने ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।
मुझे काम करना आता है –
इस अवसर पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे अन्य दलों के नेताओं की तरह नहीं हैं जो वादे तो करते हैं पर काम नहीं करते।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अन्य दलों के नेताओं की तरह राजनीतिक नेता नहीं हूं। पिछले 10 वर्षों से मैंने लोगों के विकास के लिए काम किया है। मेरी शिक्षा देश के संस्थान से हुई है, इसलिए मुझे काम करना आता है।
आप के सत्ता में आते ही बढ़े हुए बिल होंगे माफ –
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब वह दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में जेल में थे तब उपराज्यपाल दिल्ली सरकार चला रहे थे तथा लोगों को पानी और बिजली के बढ़े हुए बिल मिल रहे थे।केजरीवाल ने कहा कि चिंता मत कीजिए। अब मैं बाहर हूं और फरवरी में जब आप सत्ता में आएगी तो आपके बिल माफ कर दिए जाएंगे।
काम करने वाले को वोट दें –
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार ने सर्वांगीण विकास किया है, जिसमें शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल हैं। केजरीवाल ने कहा कि जिन्होंने काम किया है, उन्हें वोट दें। मैं यह नहीं कह रहा कि आप को वोट दें। भाजपा से पूछिए कि उन्होंने आपके बच्चों के लिए क्या किया है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए किया गया एक भी काम दिखाएं।