दस मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। चारों धामों में रोजाना तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है –

उत्तराखंड:- दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा चार लाख पार हो गया है। वहीं, करीब 70 से 80 हजार श्रद्धालु रोजाना दर्शन कर रहे हैं,जबकि पंजीकरण की संख्या भी 30 लाख से अधिक हो गई है
बदरीनाथ धाम की यात्रा 12 मई को शुरू हुई थी। धाम में अब तक 92 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
यमुनोत्री धाम में अब तक 1,11473, गंगोत्री धाम में 1,01441
और केदारनाथ में 2,46,820 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं
श्रद्धालुओं की बेहद भारी भीड़ को देखते हुए धामी सरकार ने 15 मई को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था बंद कर दी थी ,इसके बाद से हजारों श्रद्धालु ऋषिकेश और हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन न हो पाने के चलते फंसे हुए हैं
सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड सरकार 20 मई से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू कर देगी।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7275137271