
वाराणसी :- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार की रात यूँ तो शहर से गांव तक थानों व पुलिस चौकियों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। लेकिन नगर के ह्रदय स्थली में अवस्थित पुलिस कमिश्नरेट के दशाश्वमेध थाने में पुलिसकर्मी भक्ति भाव में गोते लगाते रहे। महिला व पुरूष पुलिस कर्मियों के साथ एसीपी प्रज्ञा पाठक, इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय, चौकी प्रभारी दिगम्बर उपाध्याय व हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अफसरों ने साथ मिलकर खुद से आकर्षक सजावट की।
पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों ने मिलकर सजाई आकर्षक झांकी
पूजन व आरती के बाद बांटे प्रसाद, भंडारे का भी हुआ आयोजन
एक तरफ जहाँ थाने के अंदर आकर्षक झाँकी सजाई गई थी। वहीं थाने के बाहर की दिवारों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस अवसर पर देर रात सजी झांकी का पूजन करके आरती उतारी गई। पूजा पाठ के बाद पुलिसकर्मियों संग आमजन के बीच में भी प्रसाद वितरित किया गया।