थाना बड़ागाँव पुलिस टीम नें मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने वाले वांछित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- थाना बड़ागाँव क्षेत्र खररिया बारी गाँव में दिनांक 12.01.2004 को रात्रि में 03 अभियुक्तों द्वारा मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में थाना बड़ागाँव पर मु0अ0सं0 014/2025 धारा 115(2)/352/118(1)/109 बीएनएस पंजीकृत कराया था.
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.01.2025 को थाना बड़ागाँव पुलिस टीम द्वारा उक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्तगण 1. गणेश उर्फ मन्दीप पुत्र गोली उर्फ गिरिजा शंकर निवासी खररिया बारी थाना बड़ागांव वाराणसी 2. चंदन पुत्र मुन्ना उर्फ मनोहर गौड निवासी खररिया बारी थाना बड़ागांव वाराणसी 3. गोली उर्फ गिरजा शंकर गौड़ पुत्र स्व0 रामलाल गोड निवासी खररिया बारी थाना बड़ागांव वाराणसी को खररिया बारी मोड़ के पास से मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तरी के सम्बन्ध में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तों नें पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोग आपसी विवाद के चलते कल दिंनांक 12.01.2025 को रात्रि में ईंट से अपने ही गांव के 1. कंचन पटेल पुत्र लुद्दुर पटेल निवासी खररिया बारी थाना बड़ागांव वाराणसी 2. संतोष पटेल पुत्र कंचन पटेल निवासी खररिया बारी थाना बड़ागांव वाराणसी को ईट से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिये थे।
जिसके सम्बन्ध में हम लोगो के खिलाफ थाना बड़ागाँव पर मुकदमा लिखा गया था। आज हम लोग भागने के फिराक में थे की आप लोगो ने पकड लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. गणेश उर्फ मन्दीप पुत्र गोली उर्फ गिरिजा शंकर निवासी खररिया बारी थाना बड़ागांव वाराणसी उम्र 25 वर्ष ।
2. चंदन पुत्र मुन्ना उर्फ मनोहर गौड निवासी खररिया बारी थाना बड़ागांव वाराणसी उम्र 28 वर्ष ।
3. गोली उर्फ गिरजा शंकर गौड़ पुत्र स्व0 रामलाल गोड निवासी खररिया बारी थाना बड़ागांव वाराणसी उम्र 51 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0सं0 0014/2025 धारा 115(2)/352/118(1)/109 बी0एन0एस0 ।
पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 गौरव उपाध्याय चौकी प्रभारी साधोगंज, थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 रामविलास यादव थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 महेन्द्र यादव थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 अभिषेक कुमार थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी।