थाना गाजीपुर क्षेत्र में मदिरा दुकानों की आबकारी व सहायक पुलिस आयुक्त ने की सघन चेकिंग –
✍️ रवि शर्मा
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार पुलिस कमिश्नर लखनऊ एवं जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3 द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर एवं प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर के साथ अपने सेक्टर अंतर्गत पॉलिटेक्निक, भूतनाथ, लेखराज मार्केट आदि स्थानों पर संचालित मदिरा दुकानों की सघन चेकिंग एवं दुकानों के आसपास तलाशी अभियान चलाया गया।
इसके अतिरिक्त आबकारी निरीक्षक सेक्टर-11 लखनऊ व आबकारी स्टाफ के द्वारा सिकंदरपुर देशी, बियर, बंथरा मॉडल शॉप, बंथरा विदेशी, कटी बगिया देशी, विदेशी, बियर, हरौनी विदेशी दुकान का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान आबकारी टीम द्वारा गोपनीय रूप से दुकानों से शराब भी खरीदारी की गई। शराब दुकानों के आस-पास और लखनऊ कानपुर रोड पर ढाबों की चेकिंग कर अवैध रूप से मदिरापान ना करने हेतु कड़ाई से निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में संचालित समस्त मदिरा दुकानों पर सतर्क निगरानी रखने हेतु सभी निरीक्षकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।