थानाध्यक्ष की कार से घायल ऑटो चालक की मौत, पांच दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी :- वाराणसी जिले के भटौली निवासी घायल ऑटो चालक देवी शंकर राय (55) की उपचार के दौरान बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में बुधवार को मौत हो गई। 23 नवंबर की सुबह लगभग नौ बजे हरहुआ चौराहे पर कार की टक्कर से देवी शंकर राय गंभीर रूप से घायल हुए थे।
घटना के दौरान सादे कपड़े में कार चला रहे थानाध्यक्ष राजातालाब इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की थी। दोनों पक्षों ने बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। देवी शंकर राय के परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इंस्पेक्टर को बचाने का प्रयास कर रही है।
यह है पूरा मामला –
राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा सादे कपड़ों में अपने परिवार के साथ कार चलाते हुए 23 नवंबर की सुबह बाबतपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। हरहुआ तिराहे पर पहुंचने पर बड़ागांव थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी देवी शंकर राय (55) अपना ऑटो लेकर अचानक बाबतपुर की तरफ मुड़ने लगा। उसी दौरान कार से ऑटो के पीछे टक्कर लग गई।
कार की टक्कर से ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राजातालाब थानाध्यक्ष अपनी कार किनारे खड़ा कर ऑटो चालक को उपचार के लिए भिजवाने के लिए नीचे उतरे। इस पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें पीटकर घायल कर दिया। इसकी जानकारी पाकर बड़ागांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ से घिरे राजातालाब थानाध्यक्ष को एक किनारे करा कर पुलिस ने घायल ऑटो चालक को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ भिजवाया।
हरहुआ पीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद ऑटो चालक को पंडित दीनदयाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बाद में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। घायल ऑटो चालक की हालत चिंताजनक बताई गई थी। इधर, बुधवार को उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।