त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए जिले एवं मंडल के अधिकारियों ने किया फ्लेग मार्च

त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए जिले एवं मंडल के अधिकारियों ने किया फ्लेग मार्च
बांदाआयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह तथा जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल तथा समस्त सीoओo, पुलिस अधिकारियों शहर कोतवाल सहित कोतवाली पुलिस टीम के साथ , कल रात बाबूलाल चौराहे से महेश्वरी देवी मंदिर एवं प्रमुख बाजार होते हुए रामलीला मैदान,बाकरगंज, रेलवे स्टेशन होते हुए फ्लैग मार्च किया गयाl
आयुक्तचित्रकूटधाम मंडल बाल कृष्ण त्रिपाठी ने बताया नवरात्रि एवं आने वाले आगामी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ आज फ्लैग मार्च किया गया जिसका उद्देश्य जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करना था ताकि त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। उन्होने बताया कि चित्रकूट धाम मंडल में व्यवस्था चुस्त,दुरुस्त हैं और आने वाले त्योहारों को बहुत ही शांतिपूर्वक मनाने के लिए हम लोग संकल्पित हैं
और वही पुलिस उप महानिरीक्षक निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मंडल में पुलिस के द्वारा सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है सभी लोग अपनी-अपनी ड्यूटी में तैनात रहे l
फ्लैग मार्च में अपर आयुक्त प्रशासन से अमरपाल सिंह अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ,नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, जिला सूचना अधिकारी राम जी दुबे सहित पुलिस एवं पीएसी के जवान उपस्थित रहे l