तीन साल में कटौती मुक्त हो जाएगा पूर्वांचल डिस्काम, निर्वाध होगी बिजली आपूर्ति –

वाराणसी:– बिजली कटौती व ओवरलोडिंग की समस्या आने वाले वर्षों में पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। इसके लिए पूर्वांचल डिस्काम ने 13 हजार 568 करोड़ रुपये की वृहद कार्ययोजना तैयार की है। इसके क्रियान्वयन के बाद पूर्वांचल डिस्काम अगले तीन वर्षों में 100 फीसदी कटौती मुक्त क्षेत्र हो जाएगा। ऐसे में पूर्वांचल डिस्काम से जुड़े 21 जिलों में न तो अनावश्यक कटौती होगी और न ही ओवरलोडिंग की समस्या रहेगी।
योजना के अनुसार पूर्वांचल में 236 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। 20 साल से अधिक पुराने 33 र 11 केवीए की लाइनों के कंडक्टर बदल दिए जाएंगे। 335 ओवरलोड उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि के साथ ही 33 और 11 केवीए की लाइनों का जरूरत के हिसाब से विभाजन किया जाएगा। इसके लिए नई लाइनें बनाई जाएंगी। 21 जिलों में 41 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। पूर्वांचल डिस्काम अपनी पूरी संपत्तियों की जीआईएस मैपिंग भी कराएगा। गर्मी के दिनों में ओवरलोडिंग की समस्या से निजात के लिए कैपेसिटर बैंक लगाए जाएंगे।
डिस्काम के अधिकारियों के अनुसार पूर्वांचल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को सुचारू करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले वर्षों में पूर्वांचल डिस्काम क्षेत्र को पूरी तरह कटौती मुक्त बनाने की योजना है। इसके लिए आधुनिकीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।