Uncategorized

तीन बच्चों की लाश नदी में मिलने से सनसनी

पुलिस से सीमा विवाद को लेकर तकरार

तीन बच्चों की लाश नदी में मिलने से सनसनी, आजमगढ़ पुलिस से सीमा विवाद को लेकर तकरार

 

जौनपुर खेतासराय थाना क्षेत्र के सोंगर-भादो पुलिया के पास बेसो नदी में रविवार को तीन बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

मौके पर पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकालकर कब्जे में लिया।

पुलिस ने जानकारी दी कि मृतक हैं: विनीता (6 वर्ष), पुत्री दिनेश उर्फ दीनू मुसहर पिंटू (2 वर्ष), पुत्र दिनेश उर्फ दीनू मुसहर सनी (3 वर्ष), पुत्र हरेंद्र मुसहर सभी शव सफेद कफन में लपेटे गए और बेडशीट में बंधे थे, बच्चों के पैर में काले धागे भी बंधे हुए पाए गए।

शुरुआती जांच में यह संकेत मिला कि शवों को जानबूझकर नदी में प्रवाहित किया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चे आजमगढ़ जिले के सरायमीर क्षेत्र के निवासी थे और उनकी मौत डेंगू बुखार के कारण 27 सितंबर को हो गई थी। आर्थिक तंगी के चलते परिजन बच्चों का इलाज पूरा नहीं करा पाए। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और मौके पर बुलाया गया। क्षेत्राधिकारी और थाना पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी है। घटना के कारण इलाके में शोक और भय का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page