लखनऊ
तीन दिन पूर्व हुई डकैती का खुलासा –

लखनऊ:– डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने पत्रकार वार्ता कर किया खुलासा।
दुबग्गा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेहटा गांव में तीन दिन पूर्व हुई डकैती का कमिश्नरेट पुलिस द्वारा किया गया खुलासा।
ठेकेदार के भांजे ने ही रची थी साजिश,अपने साथियों संग डकैती की वारदात को दिया अंजाम।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने डकैती में केस दर्ज कर किया खुलासा।
सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पहुंची डकैतों तक पुलिस।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कार व दो कारतूस सहित 15 बोर का तमंचा बरामद किया ।
ठेकेदार मोतीलाल की साली के लड़के भांजे ने विकास ने ही रची थी डकैती की साज़िश।
वारदात का खुलासा करने में क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवानन्द मिश्रा,थानाध्यक्ष मानकनगर शिव मंगल सिंह की अहम भूमिका।