Uncategorized

तीन चोर गिरफ्तार मोटर साइकिल व मोबाइल बरामद

चित्रकूट पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजापुर व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 03 शातिर चोरों को  चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल व 13 अदद मोबाइल फोन व अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी

    उल्लेखनीय है कि को राहुल कुमार पुत्र शत्रुघन प्रसाद निवासी अर्की थाना सरधुवा द्वारा अपना मोबाइल फोन मॉडल इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले रंग हरा मोबाइल नम्बर 6306473997 अज्ञात चोर द्वारा बाइपास पास रोड़ कस्बा राजापुर से चोरी कर लिए जाने के सम्बन्ध में थाना राजापुर में तहरीर दी गयी जिस पर मु0अ0सं0 299/2023 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी व मोबाइल की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक राजापुर व प्रभारी एसओजी को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए मुखबिर की सूचना पर कि एक मोटरसाइकिल पर बैठे 03 व्यक्ति जो महेबाघाट की तरफ से कर्वी की तरफ आ रहे है जिनके पास चोरी के मोबाइल व अवैध असलहा हैं सम्बन्धी सूचना पर थाना राजापुर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में मोटरसाइकिल व उस पर सवार 03 व्यक्तियों को बाजपेई तिराहा से लूपलाइन चौराहा की तरफ जाने वाली सड़क पर पकड़ लिया गया । पकड़े गये तीनो व्यक्तियों का नाम पता पूछते हुए जामातलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम  निर्भय सिंह उर्फ मोण्टी पुत्र बालकरन सिंह निवासी घरवासीपुर खखरेरु जिला फतेहपुर दुसरे ने अपना नाम संगन लाल निषाद पुत्र गंगाप्रसाद निवासी शिवपुरी थाना खखरेरु तीसरे ने अपना नाम जीत उर्फ रोहित सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी चकिया थाना खखरेरु  जिला फतेहपुर बताया ।

   जामातलाशी में निर्भय सिंह उपरोक्त के कब्जे से 05 अदद मोबाइल व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ,संगम लाल उपरोक्त के कब्जे से  04 अदद मोबाइल व 01 अदद तमंचा 315 बोर  01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ,जीत सिंह उपरोक्त के कब्जे से 04 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ।

   पूंछतांछ में तीनो ने बताया कि हम लोग बरामद मोबाइल अलग-अलग जगहों से चोरी किए है जिसका हम लोगों के पास कोई कागजात नही है । निर्भय सिंह उपरोक्त ने बताया कि यह जो मोबाइल इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले रंग हरा मेरे पास से बरामद हुआ है इसे हम तीनों ने बाईपास राजापुर जनसेवा हॉस्पिटल के पीछे खड़ी मोटरसाइकिल पर से चोरी किए थे जिसके सम्बन्ध में थाना राजापुर मु0अ0सं0 299/2023 धारा 379 भादवि0 बनाम भी पंजीकृत है । अतः मुकदमा उपरोक्त में मोबाइल बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी कर उक्त तीनों व्यक्तियों का नाम अभियुक्त के रुप में प्रकाश में लाया गया।

अभियुक्तों के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल हीरो जिस पर रजि0नं0 UP71P8325 अंकित है को मोबाइल एप पर चैंक किया गया तो यह रजि0न0 बैगनआर कार का होना पाया गया जिस सम्बन्ध में तीनों अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनों इसी मोटरसाइकिल से घूम-घूम कर चोरी करते हैं पकड़े जाने के डर से नम्बर प्लेट बदल कर चलते हैं । बरामद मोटरसाइकिल का कागजात माँगा गया तो नही दिखा सके और बताया कि हम लोग घूम फिर कर चलते फिरते व्यक्तियों का सामान चोरी कर कम दामों में बेच देते है। आज हम लोग चोरी के मोबाइल बेचने कर्वी को जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिए गये। अभियुक्तगण से  बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 301 धारा 41/102 सीआरपीसी धारा 411,413,465 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट विरुद्ध बनाम निर्भय सिंह,संगम लाल निषाद,जीत सिंह उपरोक्त अलग से पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम पता

1. निर्भय सिंह उर्फ मोण्टी पुत्र बालकरन सिंह निवासी घरवासीपुर खखरेरु जिला फतेहपुर

2. संगन लाल निषाद पुत्र गंगाप्रसाद निवासी शिवपुरी थाना खखरेरु

3. जीत उर्फ रोहित सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी चकिया थाना खखरेरु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page