तिलक समारोह मे हर्ष फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

बांदा ऑपरेशन क्लीन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम के निकट पर्यवेक्षण में थाना मटौन्ध पुलिस द्वारा हर्ष फायर कर गैर इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गौरतलब हो कि कस्बा मटौन्ध में तिलक समारोह के दौरान कस्बा मटौन्ध के ही रहने वाले प्रत्युष शुक्ला पुत्र मोती लाल शुक्ला द्वारा हर्ष फायर की गयी जिससे एक 05 वर्षीय बच्चे के गले में गोली लगने से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना मटौन्ध पर प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम थाना मटौन्ध पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को रेलवे अंडरब्रिज मटौन्ध के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
▪️प्रत्युष शुक्ला पुत्र मोतालाल शुक्ला निवासी चन्दन थोक कस्बा व थाना मटौन्ध जनपद बांदा ।
बरामदगी-
▪️01 अवैध तमंचा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर (घटना में प्रयुक्त)
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. राम दिनेश तिवारी थानाध्यक्ष मटौन्ध
2. उ0नि0 आनन्द कुमार चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़
3. हे0कां0 अजय पाल
4. कां0 कृष्ण कुमार
5. कां0 दिलीप कुमार