तहसीलदार आवास के सामने पार्किंग के लिए है पर्याप्त जगह –

लखनऊ:– मोहनलालगंज कस्बा स्थित बस अड्डा पर काफ़ी समय से अवैध तरिके से वाहनों को पार्क किए जाने कि वजह से बस अड्डा में दाखिल होने वाली इलेक्ट्रिकल बसों के आवागमन में कठिन समस्या उत्पन्न हो जाती है कभी कभी तो अवैध तरिके से पार्क वाहनों कि संख्या अत्यधिक एवं गलत तरिके से पार्क वाहनों के कारण इलेक्ट्रिकल बसों को बस अड्डा आने में नेशनल हाइवे पर रुकना पड़ जाता है जब पार्क वाहन हटवाया जाता है
तब बस अंदर जा पाती है लेकिन तब तक नेशनल हाइवे पर जाम कि समस्या उत्पन्न हो जाती है राहगीरों को परेशानीयों का सामना करना पड़ता है पुलिस भी इस तरह कि समस्या से परेशान होती है, दरसअल मोहनलालगंज में वाहन पार्किंग कि समस्या पुरानी है, अभि तक न तो जिम्मेदार अधिकारियो ने इसका हल निकाला न ही नेताओं ने जबकि मोहनलालगंज कस्बा में तहसीलदार आवास कि बाउंड्री को हटवा कर वहाँ पर पार्किंग स्थल बनाया जा सकता है मोहनलालगंज कस्बा में पार्किंग स्थल बनने से दूर दराज से तहसील आने जाने वालों को वाहन कही भी पार्क करने कि जगह पार्किंग स्थान में पार्क करने से राहत मिलेगी और पुलिस और राहगीरों को भी छुटकारा मिलेगा।