डूसू छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं ने जश्न के साथ आतिशबाजी कर बांटी मिठाइयां –

लखनऊ:- दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐतिहासिक जीत पर एबीवीपी लखनऊ महानगर के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ विश्वविद्यालय में ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मनाया जश्न।
अवध प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई ने एबीवीपी पैनल पर अध्यक्ष पद पर विजय हासिल करने वाले आर्यन मान , महामंत्री कुणाल चौधरी और संयुक्त मंत्री दीपिका झा को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि एबीवीपी चुनाव के समय ही नहीं, बल्कि साल भर छात्रों के कल्याण के लिए कार्य करता है। इसके साथ एबीवीपी की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी गई।
https://youtube.com/shorts/mYq5heZ0wqk?si=DCRb_giv8VaYy1BU
कहा कि एबीवीपी ने पिछले कार्यकाल में यू-स्पेशल बस सेवा, नए महिला हाॅस्टल का अनुमोदन,छात्र गतिविधि केंद्र के लिए जमीन आवंटन, इंटर्नशिप प्रोग्राम और कैंपस सुरक्षा सुधार जैसी महत्वपूर्ण पहल की हैं।
महानगर सह मंत्री अंशिका सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी की जीत पर सभी को बधाई देते हुए कहा दिल्ली विश्वविद्यालय भारत की राजधानी को रिप्रेजेंट करता है यहां भारत के सभी राज्यों से तथा अन्य देशों से छात्राएं पढ़ने आती है आज से 10 साल पीछे मुड़कर देखें तो यहां बहुत ही डर और वैमनस्यता का माहौल व्याप्त था,छात्राएं यहां एडमिशन लेने से डरती थी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा है,जिसमें छात्राओं को माहवारी के वक्त इसके होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि कैंपस में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाने और गर्ल्स काॅमन रूम तैयार करने के साथ ही आत्मरक्षा ट्रेनिंग कैंप लगाने और स्थायी गायनोकोलाॅजिस्ट हेल्थ सेंटर में नियुक्त किए जाने का भी आश्वासन दिया गया है।
जो कि साफ दर्शाता है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक का नहीं हर उस व्यक्ति का संगठन है जो भारत को सशक्त करने की बात करता हो।
इस ऐतिहासिक जीत पर जश्न के माहौल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर की तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।