डीएम ने किया स्कूलों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बांदा। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय महोखर व उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचनेही का निरीक्षण किया। उन्होने उच्च प्राथमिक विद्यालय महोखर मे छात्रों को दी जाने वाली सुविधा एवं शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए कक्षा 3 के छात्रों से 13 का पहाड़ा व कक्षा 4 एवं 5 के बच्चों से अंग्रेजी की पुस्तक पढ़वाई। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि हिन्दी के साथ अंग्रेजी एवं गणित विषय मे भी बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाए। उन्होने मिड-डे-मील, परिसर मे सफाई व्यवस्था, पेजजल की उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था आदि देखा और शौंचालयों तथा प्रांगण की नियमित रूप से सफाई कर्मियों के रोस्टर के अनुसार सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विद्यालय मे गंदीगी नही होनी चाहिए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके पश्चात उन्होने प्राथमिक विद्यालय पचनेही पहुंचकर कक्षा 3 के बच्चों से हिन्दी पुस्तक पढ़वाई तथा हिन्दी भाषा के ज्ञान के बारे मे प्रश्न पूंछकर जानकारी ली। डीएम ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि कमजोर बच्चों को चिन्हित कर ओ बैठाएं तथा ऐसे बच्चों पर विशेष ध्यान रखते हुए इनकी पढ़ाई को देखें। विद्यालय मे पंजीकृत छात्रों की शत्-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। उन्होने क्षतिग्रस्त विद्यालय की बाउंड्री वाल मे तत्काल तार फिनिशिंग कराकर बंद कराने के निर्देश दिए साथ ही शौंचालयों की सफाई एवं पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सफाई कर्मियों से विद्यालय की सफाई कराई जाए। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रिंशी मार्य व अध्यापक मौजूद रहे।