डीएम ने आंगनबाडी केन्द्रों पर हॉट कुक तैयार करने के दिए निर्देश
बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महर्षि बामदेव सभागार में हॉट कुक्डमील योजना के अन्तर्गत आंगनबाडी केन्द्रों में 03 से 06 आयु वर्ष के बच्चों को पका पकाया भोजन दिलाये जाने की तैयारियों के सम्बन्ध बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को ब्लाकवार इस योजना के तहत आंगनबाडी कार्यकत्रियों की बैठकें 10 जनवरी को आयोजित किये जाने एवं प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आईसीडीएस के अन्तर्गत इस योजना के लिए भोजन तैयार करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी व शहरी क्षेत्रों में ईओ के द्वारा बर्तन की व्यवस्था कराये जाने एवं ब्लाक स्तर पर राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रों पर हॉट कुक तैयार किये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये। उन्होंने योजना के संचालन हेतु एक कन्ट्रोल रूम भी बनाये जाने एवं आवश्यक तैयारियों की सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी के० एन० तिवारी समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।