डीएम के सख्त निर्देश के बावजूद शहर मे घूम रहे आवारा पशु

बांदा। जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बावजूद शहर के मुख्य मार्गों मे आवारा पशु विचरण कर रहे हैं। इनकी वजह से वाहन चालकों तथा राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आवारा पशुओं की वजह से तमाम लोग चुटहिल हो रहे हैं। स्टेशन रोड के व्यस्ततम चौराहे मे गुरूवार को सड़क के बीचों-बीच कई गौवंश खड़े थे। इसी दौरान एक गौवंश ने बछड़े पर हमला कर दिया। वहां खड़ी दो महिलाओं के बीच से होकर बछड़ा निकला अचानक इसके निकलने एवं टक्कर लगने से एक महिला जमीन पर गिर गयी। कमोवेश यही हाल शहर की अन्य सड़कों पर भी देखा जा रहा है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सड़कों पर आवारा गौवंश के विचरण पर रोक लगाने के जिम्मेदारों को कड़े निर्देश दे रखे हैं। उन्होने गौशाला संचालकों एवं नगर पालिका को इस बात के कड़े निर्देश दिए थे कि शहर व मुख्य मार्गों पर गौवंश दिखाई नही देने चाहिए। जिलाधिकारी की पहल पर गौवंशों के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि एकत्र की गई है। इसके अलावा शासन ने भी निराश्रित गौवंशों के भरण-पोषण के लिए बड़ी धनराशि गौशालाओं को मुहैया कराई है लेकिन इनके विचरण पर रोक नही लग पा रही है। शहर के लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं की वजह से आए दिन राहगीर व वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। लोगों ने आवारा पशुओं के विचरण पर रोक लगाने की मांग जिलाधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष से की है।