डीएम एएसपी ने खनिज पट्टाधारकों व ट्रांसपोर्टरों को दिया निर्देश
खनन कार्य व ओवरलोड पाया तो होगी कड़ी कार्यवाही

बांदा जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खनिज कार्यों के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित खनिज पट्टाधारकों एवं ट्रांसपोर्टरों को निर्देशित किया कि खनन का कार्य पट्टाधारक एनजीटी के नियमों का पालन करते हुए करें। उन्होंने निर्देशित किया कि ओवरलोडिंग नहीं की जाए खनन कार्य में लगे हुए सभी वाहनों पर नंबर प्लेट अवश्य लगा रहे, यदि किसी वाहन पर टेंपर्ड नंबर प्लेट लगा पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी कोई भी खनन पट्टाधारक अपनी निर्धारित परिधि में ही खनन का कार्य करेंगे। यदि कोई वाहन खनन कार्य में ओवरलोड पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी खनन पट्टाधारकों एवं ट्रांसपोर्टर की समस्याओं को भी सुनते हुए, उनके निस्तारण के निर्देश खनन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि खनन वाहन के संचालन के समय वाहन चालक के पास आवश्यक प्रपत्र आवश्य होने चाहिए और आस्वस्त किया कि पारदर्शिता एवं नियमों के अंतर्गत कार्य करने में जिला प्रशासन सहयोग करेगा।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कहा कि आपराधिक तत्वों को खनन कार्य में सम्मिलित ना करें, सभी गाड़ियों में नंबर प्लेट अवश्य लगी रहे। कोई भी वाहन बिना नंबर प्लेट के नहीं चले, चेकिंग के दौरान वाहन चालक वाहन छोड़कर नहीं भागे, आवश्यक प्रपत्र चेक करने एवं उचित स्थान पर वहां खड़ा करने के पश्चात ही जाए। खनन संबंधी नियमों का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्य संपादित करें।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने पास के जनपदों से भी ओवरलोडिंग में रोक लगाए जाने की कार्यवाही हेतु आस्वस्त किया।
बैठक में आरटीओ शंकर सिंह, खान अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।