
वाराणसी:- वाराणसी जिला जेल में डिप्टी जेलर के पद पर कार्यरत मीना कन्नौजिया की बेटी नेहा शाह ने शुक्रवार को सीपी मोहित अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान उनके अधिवक्ता भी साथ रहे। नेहा ने पिछले दिनों अपनी मां के साथ किए गए उत्पीड़न और शोषण के विरोध में लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने की एप्लिकेशन दी थी।
सीपी से मुलाकात के बाद नेहा शाह ने कहा- सीपी ने कहा कि विभागीय कार्रवाई है। विभाग जब ता हमें रिपोर्ट नहीं सौंपता है हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। हमारी एप्लिकेशन एसीपी कैंट विदुष सक्सेना को फारवर्ड कर दिया है। इस दौरान एक बार फिर डिप्टी जेलर पर नेहा शाह ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस द्वारा FIR दर्ज करने की मांग के साथ पहुंची थी नेहा –
नेहा शाह ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में 19 मार्च को उमेश सिंह पर FIR दर्ज करने के लिए एप्लिकेशन दी थी। इसपर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को बताकर कार्रवाई करने की बात कही थी। इस संबंध में आज पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिलकर डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया की बेटी नेहा शाह ने जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर FIR दर्ज करने का अनुरोध किया है। इसपर पुलिस कमिश्नर ने इसमें डिपार्टमेंटल जांच की बाद ही कुछ कर पाने की बात कही है।
जेल अधीक्षक मां को करते थे अश्लील इशारे –
इस दौरान सीपी को प्रार्थना पत्र देते हुए नेहा शाह ने एक बार फिर जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उमेश सिंह मेरी मां को जेल में अश्लील इशारे भी करते थे। साथ ही बार-बार ऑफिस से घर आने का दबाव दिया गया। जिसे मेरी मां ने नकार दिया तो उन्हें प्रताड़ित किया गया। इस दौरान मेरी मां को कहा गया कि वो बंदी महिलाओं को उनके पास यौन शोषण के लिए ले जाएं। इस पर मां ने मना किया तो कहा गया कि तुम्हरा करियर चौपट कर देंगे। और प्रताड़ित करने लगे। उन्हें ड्यूटी के दौरान अपने ऑफिस में बुला कर अपमानित किया तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और गंदी-गंदी गालियों दीं।
उमेश सिंह खतरनाक किस्म के व्यक्ति –
नेहा ने अपने लेटर में लिखा है कि- उमेश सिंह बहुत ही खतरनाक किस्म का व्यक्ति है, पहले भी ये इंसान रतन प्रिया उप जेलर जो की इसी जेल पर थी उनके साथ भी ऐसा सलूक कर चुका है। इनकी तरफ से यह भी कहा गया कि कहीं भी जाओ, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, मैं 2027 में चुनाव लड़कर जेल मंत्री बनूंगा और तुम्हें तुम्हारी औकात समझा दूंगा, तुम्हें कहीं का नहीं छोडूंगा।
जेल में हो रहा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार –
नेहा शाह ने बताया – उमेश सिंह के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करके जेल के अंदर बहुत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उमेश सिंह ने मेरी मां पर उसका भी चार्ज लेने का दबाव बनाया था। जेल में मोबाइल फोन भी पैसे लेकर चलवाया जाता था। जिसके बारे में मेरी मां खुद गवाह है। इस सबके अलावा, जेल में नशे का सामान बिकवाया जाता था, और इसका हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था। वह वीडियो पूरी तरह से सही था और उस वीडियो में नशे का सामान बिकते हुए साफ दिखाई दे रहा था। लेकिन उमेश सिंह के दबाव के कारण कोई भी कार्रवाई संभव नहीं हो सकी।